अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज (जौनपुर) महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत कोल्हुओं के मां अष्टभुजा मंदिर पर सात दिवसीय भव्य श्रीराम कथा के प्रथम दिवस पर संत रघुवर दास महराज ने कहा कि भगवान की असीम कृपा से ही हम सब सन्मार्ग की ओर प्रेरित होते है। माता पार्वती के शंका समाधान करते हुए महादेव ने बताया कि देवी ईश्वर सगुण भी है। और निर्गुण भी भक्त जिस रूप में चाहता है प्रभु उसी रूप में भक्तों को दर्शन देते है। मानस की महिमा बताते हुए पूज्यश्री ने कहा कि ये रामायण कल्पबृक्ष के समान है इसको गाने वाला जो चाहता है वो उसको मिलता है परंतु शर्त है कि इसे निर्मल मन से गाया जाय भगवान शिव के विवाह की कथा सुनाते हुए पूज्य महाराज जी ने कहा कि शिव और पार्वती श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक है इसीलिए रामकथा में पहले शिव और पार्वती की कथा है पूज्य महाराज जी ने भगवान शिव की बारात का दर्शन कराते हुए कहा कि उनकी बारात में भूत प्रेत भी शामिल थे परंतु वे भी बहुत ही संयमित थे परन्तु आज की क्या स्थिति है हम सब को इस पर विचार करना चाहिए साथ ही साथ महराज जी ने समाज मे व्याप्त अनेक कुरीतियो पर कुठाराघात किया तथा आए हुए सभी भक्त जनों का आयोजक सूर्यनाथ चौरसिया ने धन्यवाद दिया तथा कथा संचालन शुभम काशी द्वारा किया गया इस अवसर पर देवी शंकर उपाध्याय, शुभम् काशी,पंकज सिंह, पुजारी पारसनाथ गिरि,शिव प्रताप सिंह ,देवेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, शंकर लाल माली,अमित चौरसिया, धीरज चौरसिया सहित क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में कथा श्रोता उपस्थित रहे।