महराजगंज स्वच्छता अभियान की खुली पोल, सड़क पर बह रहा है। नालियों का गन्दा पानी नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 1 बभनौली अम्बेडकर नगर में स्वच्छता अभियान की धज्जिायां उड़ाई जा रही है ।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बहुप्रचलित योजना स्वच्छ भारत महाअभियान फेल होता नजर आ रहा है। नगर पंचायत परतावल बभनौली अम्बेडकर नगर में कचरा नालियों में जाम हो चुका है। बभनौली नगर की मुख्य मार्ग की नालियां गंदगी से भरी पड़ी हुई है । सडकों पर बह रहा है गन्दा पानी, स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।नालियां गंदगी से भरी हुई है पानी निकासी नहीं होने के कारण मच्छरों से होने वाली बीमारियां पनप रही है ।संक्रामक रोगों का खतरा लोगों में बना हुआ है। जिससे कारण वार्ड नंबर 1 बभनौली अम्बेडकर नगर मार्ग के आस पास की कालोनियों का गंदगी छोटे-छोटे नालिया से पानी एकत्रित होकर सडकों पर फैलने लगा है। नालियों का गंदा पानी तो अब कुछ लोगों के घरों में घुसा जा रहा है। वार्ड में तमाम संक्रमण बीमारी पांव पसार रही है। गन्दे पानी की बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया।
जोगिंदर राजभर ,राजन मद्धेशिया,ने बताया कि वार्ड की नियमित सफाई न होने से मोहल्लों और गलियों में नालियों में गंदगी पड़ी हुई है और अम्बेडकर नगर की आम जनता को भगवान के भरोसे छोड दिया गया सफाई न होने से आमजन में आक्रोश बढ रहा है ।
इस संबंध में लिपिक विष्णु गुप्ता ने बताया सीवर सेक्शन मशीन खराब है मशीन बनाने पर सफाई होगी।