मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
विद्युत आपूर्ति न होने की वजह से जनता परेशान थी।
जौनपुर के बदलापुर विधानसभा के ग्राम साढापुर में पंचायत भवन का लोकार्पण और अमृत सरोवर का शिलान्यास किया।
ग्राम चौपाल के माध्यम से देवतुल्य जनता को केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और जनसमस्याओं से अवगत हुआ।
इस अवसर पर बीडीओ श्री धर्मेंद्र दुबे, एडीओ पंचायत श्री राम अवध, श्री ओमकार नाथ मिश्र, मंडल अध्यक्ष श्री विनोद मौर्य, लेखपाल श्रीमती प्रिया मिश्रा, श्री दुर्गेश तिवारी, श्री रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान श्री प्रेम यादव, बूथ अध्यक्ष श्री मिठाई लाल निषाद, श्री पिंटू सिंह, श्री पूर्णमासी निषाद समेत अधिकारी गण, सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु आज बदलापुर डॉक बंगला पर बिजली विभाग के एसी, एक्सइएन, एसडीओ गण, जेई गण के साथ बैठक करके समस्याओं के निस्तारण हेतु विस्तार से चर्चा किया। मैं क्षेत्र की देवतुल्य जनता से विनम्र आग्रह करता हूं जब तक बिजली पूर्ण रूप से सही नही हो जाती तब तक बिजली आने पर तत्काल अपने घरेलू उपकरणों, मोटर को चालू न करे, बिजली आने के कुछ समय बाद ही उपकरण, मोटर चालू करे और बिजली जाने पर उपकरणों, मोटर को बंद करके रखे जिससे एक साथ लोड न बढ़े और बिजली ट्रिपिंग से निजात मिल सके।