मण्डल हेड गिरजा शंकर
जौनपुर जनपद के बक्शा ब्लॉक के उटरुकला ग्रामसभा में एक सकारात्मक पहल देखी गयी जो समाज में एक नई सोच के लिए प्रेरणा भी देती है यहा गाव में पहले से बने मनोमार्जिन चकमार्ग को जोत कर खेती कर ली गयी जिससे चकमार्ग न होने के कारण करीब 25 घरों का आवागमन बाधित हो गया था इससे परेशान प्रजापति व निषाद बस्ती के लोगो द्वारा कई बार प्रयास करने पर आपसी सहमति का राश्ता निकला जिसे दिनेश जायसवाल व उनकी पत्नी अंजू जायसवाल द्वारा मनोमार्जिन से चकमार्ग देकर बाधित आवागमन के लिए चकमार्ग फिर चलू कराया। जिससे सभी लोगों में खुशी देखी गयी सभी लोगों ने आभार माना । इस मौके पर संजय सिंह, सर्वेश बिंद ( बीडीसी),श्रवण निषाद (पत्रकार) संतोष,रामाचल,सचिन,अजय, सुनील,सूरेश, नन्हे दादा,तिवारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।