गोरखपुर।मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त अनिल अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, बाढ़ निर्माण कार्य 50 करोड़ से अधिक तथा शासन की सर्वोच्च विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने के लिए बैठक कर दिया संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश। बैठक में जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करुणेश जिलाधिकारी देवरिया जिलाधिकारी कुशीनगर जिलाधिकारी महाराजगंज अपर आयुक्त अजयकांत सैनी सीडीओ गोरखपुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
रेल सलाहकार कमिश्नर से मुलाकात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में समुचित बाढ़ से बचाव के संसाधन व्यवस्था करने का किया मांग।
गोरखपुर रेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सलाहकार भूपेंद्र कुमार पांडेय ने कमिश्नर से मुलाकात कर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में समुचित संसाधन व्यवस्था करने का किया मांग।आज रेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सलाहकार भूपेंद्र कुमार पांडेय ने नवागत मंडलायुक्त अनिल ढीगरा से मुलाकात कर उन्हें बधाई देते हुए बाढ़ की समस्याओं पर चर्चा किया श्री पांडेय ने मंडलायुक्त को बताया कि गोरखपुर से 12 किलोमीटर पश्चिम जगतबेला रेलवे स्टेशन दोनों तरफ नदियों से घिरा हुआ है एक तरफ राप्ती और दूसरी तरफ रोहिन है ऐसे में बाढ़ के समय यह क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो जाता है समय रहते ही वहां स्ट्रीमर अथवा नाव की व्यवस्था की जाए जिससे बाढ़ से प्रभावित ग्राम वासियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े उन्होंने मंडलायुक्त को यह भीबताया की बाढ़ के समय मवेशियों को भी चारे की समस्या हो जाती है ऐसे समय में गरीब जनता के पास मवेशियों को खिलाने के लिए कुछ भी नहीं रहता समय रहते उनका भी प्रबंध किया जाए मंडलायुक्त ने पांडे की समस्त बातों को सुनकर जल्द ही जिला प्रशासन से बाढ़ ग्रस्त इलाके का सर्वे कराकर समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।