महराजगंज गुरुवार को नगर पंचायत परतावल में अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही व चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने नगर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।जल निकासी, शुद्ध पेयजल व्यवस्था का हाल जाना।अधिशासी अधिकारी ने वार्ड नंबर 3 गौतमबुध नगर में पिंक शौचालय,डंपिंग ग्राउंड,वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया साथ ही साथ निर्माणाधीन सभी विकास कार्यों को संबंधित को समय एवं गुणवत्तापूर्ण काम करने के लिए निर्देशित किया।चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने नगर कर्मचारियों को बताया की वर्षा ऋतु का समय है जल निकासी सही से हो इसके लिए अभियान चलता रहेगा। गंदगी से बढ़ने वाले मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर क्षेत्र में फागिंग हमेशा कराई जाए उन्होंने बताया कि निकाय के लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूक करें घरों के पास गंदगी न करने नालियों में कूड़ा कचरा न डालने की सलाह भी दें। समय से कूड़ा कचड़ा निस्तारण करें। चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने एमआरएफ सेंटर ,जलकल और प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया।
इस दौरान शिवम द्विवेदी,कन्हैया लाल साहनी, राजकुमार पाल, देवराज सिंह,वृजेश कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।