महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतवाल कप्तानगंज मार्ग पर आलमारी एवं बक्से के दुकानदार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करना एवं धमकी देना बहुत महंगा पड़ गया और इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा तथा बाप बेटे को हवालात में रात बितानी पड़ी औऱ सोमवार को श्यामदेउरवा पुलिस ने दोनों का चालान कर महराजगंज भेज दिया।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र सोनिया दक्षिण के रहने वाले योगेंद्र विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मी विश्वकर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष एवं सचिन विश्वकर्मा पुत्र योगेंद्र विश्वकर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष नगर पंचायत परतावल के रहने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय का फोटो तथा आपत्तिजनक शब्द लिखकर रविवार को शाम 5 बजे के करीब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।इसकी जानकारी सम्बंधित पत्रकार को तब हुई जब उनको कई लोगों ने फोन करके इसकी जानकारी दिया। इस पर इस घटना क्रम को पत्रकार ने तत्काल श्यामदेउरवा पुलिस एवं परतावल चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी को बताया तथा लिखित शिकायत किया जिस पर चौकी इंचार्ज परतावल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बाप बेटे को चौकी पर बुलाया और पूछताछ के बाद दोनों को कानूनी कार्यवाही करते हुए श्यामदेउरवा थाने भेज दिया और दोनो का सोमवार को चालान करते हुए महराजगंज भेज दिया। इसके पहले भी इन बाप बेटे पर श्यामदेउरवा थाने में मुकदमा दर्ज है जबकि योगेंद्र विश्वकर्मा पर लगभग चार से पांच मुकदमे पहले ही दर्ज है तथा गुंडा एक्ट की भी कार्यवाही जारी है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी से पूछे जाने पर बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फ़ोटो वायरल करने की शिकायत पत्रकार द्वारा मिलने पर दोनो पिता पुत्र का सोमवार को चालान कर दिया गया है।