गोरखपुर।तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने गुरू पूर्णिमा का पर्व आज, गुरू पूर्णिमा के दिन अपने-अपने गुरु को भगवान के रूप में मानते हुए उनकी पूजा की जाती है। मुख्यमंत्री योगी ने गुरू पूर्णिमा के पर्व पर गोरक्षनाथ मंदिर में की विशेष पूजा।
गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं मुख्यमंत्री ने कहा यह पर्व हमें सद्मार्ग पर ले जाने वाले महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है शास्त्रों के अनुसार इस पूर्णिमा की तिथि पर महर्षि वेदव्यास का
जन्म हुआ था, इसलिए व्यास पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है।
गुरू पूर्णिमा पर गुरू की भूमिका में गोरखपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गुरू पूर्णिमा पर गुरू की भूमिका में गोरखपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरू पूजा कर चढ़ाए रोट का प्रसाद, देश भर से आए शिष्यों को आशीर्वाद देंगे योगी यूपी समुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं। गुरु पूर्णिमा पर गोरक्षनाथ पीठ में बड़ा आयोजन हो रहा है। यहां नाथ संप्रदाय से जुड़े करीब 5 हजार लोग पहुंचे हैं। पीठाधीश्वर और सीएम योगी अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे सुबह 5 बजे योगी ने गोरक्षपीठ में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना की इसके बाद गोशाला में गायों और गौवंश को गुड़ खिलाया। सीएम ने गायों को पुचकारा और दुलार किया।
मुख्यमंत्री योगी ने लगाया जनता दरबार गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री के पास दूर-दूर से फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी
मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सबकी फरियाद सुनी
आप को बता दे मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर दौरे पर हैं आज दौरे का दूसरा दिन है मुख्यमंत्री योगी आज प्रदेश के सबसे हाईटेक थाने के तौर पर विकसित गोरखनाथ थाना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे गोरखनाथ थाना परिसर से ही मुख्यमंत्री योगी एम्स थाना का भी लोकार्पण करेंगे।