गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखपुर को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ कानपुर प्रयागराज तक चलेगी,गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आ चुकी है।
वंदे भारत स्वदेश निर्मित पहली ट्रेन है उत्तर प्रदेश को मिलने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई में गोरखपुर के दौरे पर होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पूर्वांचल में कई योजानाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी गीता प्रेस भी जाएंगे, जहां वह आर्ट पेपर पर बने शिव पुराण का विमोचन करेंगे।
7 जुलाई को गीताप्रेस में कार्यक्रम मे आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखायेंगे हरि झंडी वंदे भारत को 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री गोरखपुर गीता प्रेस वर्ष शताब्दी समारोह के समापन पर पहुंचेंगे देश के प्रधानमंत्री शिव महापुराण पुस्तक का करेंगे विमोचन करने के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना फिर गोरखपुर से कुशीनगर के लिए होंगे रवाना कृषि विश्वविद्यालय का करेंगे 200 एकड़ की जमीन पर शिलान्यास
पूर्वोत्तर रेल प्रशासन प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। वंदे मातरम् ट्रेन आज गोरखपुर आ गई है लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है। इस ट्रेन का रेक शनिवार गोरखपुर पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर में गीता प्रेस के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान वह वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। जिम्मेदारों के मुताबिक, ट्रेन के संचालन के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए प्रयागराज हो सकता है। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन का संभावित शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। इसके तहत गोरखपुर से यह ट्रेन दोपहर तीन बजे चलकर शाम 7.20 बजे लखनऊ और रात 10.50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी प्रयागराज से सुबह 6.20 बजे चलकर सुबह 9.50 बजे लखनऊ और दोपहर 2.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।