बदलापुर। ईद उल अजहा को मद्देनजर बुद्धवार को नगर के पुरानीबाजार वार्ड नम्बर तेरह में कुर्बानी के मलबे को दफन करने के लिए सीओ अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय तथा अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने गड़ढा खोदवाया। इस दौरान सीओ सिंह ने मौजूद मुसलमान भाइयों से अपील किया कि कुर्बानी के दौरान जानवर की कोई तस्वीर सोशल मीडीया पर शेयर न करें। उन्होंने कहा कि कुर्बानी करते समय सरकारी आदेशों का पूर्णतः पालन करें।
प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचें। सड़कों पर नमाज कत्तई न अता करें।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ईदुल अज़हा के अवसर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। जानवरों के अवशेषों को सड़कों, गलियों और नालों में न डालें बल्कि अवशेषों को इस तरह दफ्न कर दिया जाए कि इससे बदबू न फैले।
ऐसा करें कि आप के काम से किसी अन्य सम्प्रदाय के लोगों को तकलीफ़ न पहुंचे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय भी मौजूद थे।