मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
रामपुर पुलिस ने टाप-10 अपराधी विकाश सिंह उर्फ आशु सिंह द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति (मोटर साइकिल कीमती लगभग रु0 70,000/- व अपराधी छोटेलाल सिंह पुत्र स्व0 लालधारी सिंह उर्फ गिलबिल सिंह उर्फ बाबा सिंह द्वारा अपराध कारित कर अवैध रुम से अर्जित की गई सम्पत्ति कार (स्विफट डिजायर कीमती लगभग 6,00,000/-) को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत किया जब्त।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम, अवैध रूप से अर्जित की गई चल/अचल सम्पत्ति की जब्तीकरण के सम्बन्ध में वर्तमान समय में प्रचलित अभियान के क्रम में मु0अ0सं0-108/18 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0 1986 थाना रामपुर जनपद जौनपुर से सम्बंधित टाप- 10 अभियुक्त विकाश सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह निवासी पट्टी जमालापुर जनपद जौनपुर द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति मोटरसाइकिल अनुमानित कीमत कुल 70,000/-रु0 (सत्तर हजार रुपया) को गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जौनपुर के आदेश के क्रम में दिनांक 27/06/2023 को जब्त की गयी । इसी क्रम में मु0अ0सं0-108/18 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0 1986 थाना रामपुर जनपद जौनपुर से सम्बंधित अभियुक्त छोटेलाल सिंह पुत्र स्व0 लालधारी सिंह उर्फ गिलबिल सिंह उर्फ बाबा सिंह निवासी पट्टी जमालापुर जनपद जौनपुर द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति स्विफ्ट डिजायर कार अनुमानित कीमत कुल 6,00,000 लाख रु0 (छ लाख रुपया) को गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जौनपुर के आदेश के क्रम में दिनांक 27/06/2023 को जब्त की गयी ।
जब्त की गई सम्पत्ति-
1.वाहन संख्या-UP62CL9497 होण्डा साइन रंग काला अनुमानित कीमत 70,000/-रु0 (बीस हजार रूपया (टाप-10 अपराधी विकाश सिंह उर्फ आशु सिंह)
2. वाहन संख्या UP62AV 9991 स्विफ्ट डिजायर कार अनुमामित कीमत 6,00,000/- रू0 ( छ लाख रूपया ) (छोटेलाल सिंह पुत्र स्व0 लालधारी सिंह उर्फ गिलबिल सिंह उर्फ बाबा सिंह