गोरखपुर।सामाजिक धार्मिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने आदिपुरुष फिल्म का बहिष्कार करने व फिल्म ना देखने की हिंदू जनमानस एवं भारत वासियों से अपील किये।
कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि आधुनिक युग को देखते हुए आदिपुरुष फिल्म सामाजिक कुरीतियों को पनपाने का कार्य किया है. आधुनिकता की आखों पर पट्टी बाँधकर आदिपुरुष फिल्म को बनाने वाले निर्देशक एवं अन्य कलाकारों ने समाज में नकारात्मक संदेश देने का कार्य किया है. श्री राम,रावण,हनुमान जी आदि सभी पात्र का चल चित्रण, संवाद का बिरोध करता हूं जो अशोभनीय व निंदनीय है।
फिल्म मे अमर्यादित चित्रण व संवाद बाल्य व युवा पीढ़ी मे नाकारात्मक सोंच को जन्म देगा.सनातन धर्मियों के साथ इस तरह से खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जा सकता. फिल्म में दिखाए गए पात्रों के संवाद, बोली विचार, पहनावा आदि पूर्ण रूप से रामानंद सागर जी के निर्मित रामायण से हटके हैं.आदिपुरुष फिल्म से हमारे भारतीय संस्कृति,हिंदू जनमानस एवं सनातनियों मे अराजकता स्वरुप गलत संदेश जा रहा है जो श्री राम भक्तों को पूर्णत: आहत करने का कार्य किया है. हिन्दू सनातन धर्मी के आस्था के साथ खिलबाड़ करने पर आदिपुरुष फिल्म निर्देशक ओम राउत व संवाद लेखक मनोज शुक्ला मुंतशीर आदि को शर्म आनी चाहिए, ऐसे फिल्मो को पुन: नही बनने देना है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक,लेखक आहत हिन्दू जनमानस व सनातन से माफी मांगे अन्यथा आने वाले समय मे कोई भी लोग फिल्म नही देखेंगें।
शिघ्र फिल्म मे सुधार करें अन्यथा गोरखपुर से भी थाने मे फिल्म से जुड़े लोगो पर एफआईआर करने के लिए युवा जनकल्याण समिति संगठन बाध्य होगी. किसी के भावनाओं को आहत करके फिल्म हिट हो अधिक पैसे कमायें ये आवश्यक ना हो. सरकार भी कठोर कदम उठाते हुए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने या अधिकतर संवाद व चलचित्रण मे सुधार करकेे दिखाने का आदेश दें।