बरईपार(जौनपुर)बरईपार क्षेत्र के भाऊपुर गांव में शुक्रवार कोआयोजित स्व०छोटका देवी रामकरन यादव के पुण्य तिथि पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि माता एवं पिता के अच्छे धर्म व कर्म से ही पुत्र प्रगति की राह पर अग्रसर होता है ,अच्छे कर्म पर ही संतानों के भाग्य चमकते है। श्री उपाध्याय ने लोगों को संबोधित करते हुए डा. बी.आर अंबेडकर के विषय में कहा कि आप लोग जिस भी धर्म को मानते है अपने धार्मिक किताबों से ज्यादा संविधान की किताब जरूर पढ़िए। जिससे बाबा साहब अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
जिला पंचायत के सदस्य नन्हकू यादव ने कहा कि रामकरन एक ऐसे सच्चे सिपाही थे जो खुद खेतों में काम कर अपने बच्चों को पढ़ाया जिसका परिणाम रहा कि दोनों पुत्र आज शिक्षा जगत में अध्यापन कार्य कर रहे है। प्रत्येक बच्चों को शिक्षा दी जाए उनके इस आदर्श पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर गांव के जरूरत मंद महिलाओं को साड़ी देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र यादव ने किया।इस अवसर पर विधायक पंकज पटेल सहित प्रधान संदीप यादव, अखिलेश यादव, विरेन्द्र यादव,सभापति उपाध्याय, महेंद्र यादव, कुलदीप,विश्वनाथ , रविशंकर मिश्रा,डा फूलचंद यादव,रामकरन विश्वकर्मा, बृजभूषण दूबे,अनिल,रायसाहब ,गोपाल,लालजी गौंड़, शैलेन्द्र सरोज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।