महराजगंज पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ के निर्देशानुसार श्यामदेउरवां पुलिस ने वृहस्पतिवार को क्षेत्र के सात ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना श्यामदेउरवा पुलिस की ओर से ग्राम सभा लखिमा, बड़हरा बरईपार, बुधिरामपुर, धनहा नायक, महुआ महुई, बेलराई, सुमेरगढ़ आदि गांवों में चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल में ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया और कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। ग्रामीणों को उनके अधिकारों के सम्बंध में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने कहा कि मोबाइल फोन पर बैंक से संबंधित अकाउंट नंबर,आधार कार्ड या ओटीपी इत्यादि पूछ कर घटित हो रहे धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। गांव को अपराध मुक्त बनाए जाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है। परिवार के बुजुर्ग संतानों को अच्छे संस्कार दें और नजर रखें तो गांव में अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है। छोटे- छोटे विवादों और झगड़ों को लेकर आपसी रंजिश के चलते बड़ी घटना हो जाती हैं। जिन से बचने के लिए छोटी- छोटी शिकायतों को आपसी बैठक कर सुलझाना चाहिए ताकि बड़ी समस्याओं का सामना न करना पड़़े पुलिस चौपाल में उपस्थित महिला आरक्षी ने महिलाओं एवं बालक बालिकाओं से संबंधित कानूनी प्रावधान एवं महिलाओं व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 112, 181, 1076 आदि की जानकारी दी।
इस दौरान उपनिरीक्षक मनिष तिवारी, संदीप यादव, आशुतोष राय, सुशांत राय रणविजय वर्मा,अच्छेलाल,मोनू सिंह,आदि मौजूद रहे।