मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
जौनपुर जनपद के विकास खण्ड बक्शा ग्राम सभा उटरुकला के निवासी श्रवण कुमार निषाद को शहीद समरसता मिशन, वाराणसी के संभाग प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है. मिशन के राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण जी द्वारा यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है. देश में शहीदों की शहादत व उनके परिवारों की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले शहीद समरसता मिशन की सक्रियता वर्तमान में देश के 11 राज्यों में है. जिसमें मिशन का नेतृत्व शहीद व सैनिक परिवारों के साथ पिछड़ी जातियों के युवा करते है। ‘सर्वोच्च बलिदान को सर्वोच्च सम्मान’ एवं ‘शहीद का परिवार,हमारा परिवार’ के पवित्र ध्येय के साथ शहीदों के सम्मान व सामाजिक समरसता के लिए काम करने वाला यह देश का एक विरला मिशन है, जिसकी कमान वाराणसी संभाग में श्रवण कुमार निषाद को सौंपी गई है।
शहीद समरसता मिशन से यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर मिशन के केंद्रीय संरक्षक ले.ज. गुरमीत सिंह जी (रिटा.) उपराज्यपाल उत्तराखंड , संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण जी का आभार जताया शहीद समरसता मिशन के माध्यम से देश पर स्वयं को न्योछावर करने वाले शहीदों व उनके परिवारों दोनों की सेवा बीते कई वर्षों से किया जा रहा है। श्रवण निषाद ने बताया मिशन के माध्यम से शहीदों के सम्मान व सामाजिक समरसता की नई व्याख्यान समाज के समक्ष रखने मे सहयोग मिलेगा।