भटहट से नन्हेलाल की रिपोर्ट
भटहट विकास खण्ड भटहट के तरकुलहां स्थित महफूज अकेडमी का 11 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के वेज बोर्ड अनुपालन समिति के सदस्य चन्द्र किशोर शर्मा रहे।विशिष्ट अतिथि के रुप मे बांसगांव के पूर्व प्रधानाचार्य मेजर ओंकार नाथ भट्ट रहे।
स्थापना दिवस के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की तालियां खूब बटोरी।इस दौरान विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चन्द्र किशोर शर्मा ने कहा कि बच्चे मिट्टी के बर्तन तथा शिक्षक कुम्हार के समान होते हैं।बच्चों का यही समय बनने एवं विगड़ने का होता है।उन्होने कहा कि विद्यालय रोजगार का साधन नही होना चाहिए बल्कि बच्चों को शिक्षित कर उन्नति के मार्ग पर ले जाने का साधन होना चाहिए।उन्होने कहा कि सभी बच्चे कठिन परिश्रम करके आगे बढ़ कर अपने गांव, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को मेजर ओंकार नाथ भट्ट एवं विश्वामित्र भट्ट ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंजिनियर अनिल सिंह, अभय सिंह, विमल त्रिपाठी, अवधेश दूबे के साथ क्षेत्र के तमाम पत्रकार एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।