परतावल। श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के महम्मदा टोला घड़बुड़वां में होली के दिन अबीर लगाने को लेकर उपजे विवाद में दीपक की जान चली गई। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।मृतक के पिता नंदलाल ने बताया कि डीजे ही मेन विवाद का कारण बना। प्रशासन यदि डीजे पर पूर्णतया रोक लगाया था तो श्यामदेउरवां पुलिस ने उसका कड़ाई से पालन क्यों नहीं कराया? विवाद के बाद पहुंची पुलिस ने बिना किसी को हिरासत में लिए ही वापस चली गई। उसके बाद भी आरोपियों ने अपने घर के सामने दुबारा दीपक की पिटाई कर दी। पुलिस ने पहली बार में ही सक्रियता दिखाई होती तो दीपक की जान बच गई होती।
एक वर्ष पहले भी आरोपियों ने नंदलाल के दुसरे बेटे को मारा पिटा था
मृतक दीपक के पिता नंदलाल ने बताया कि पिछले वर्ष भी इन्हीं लोगो ने हमारे दुसरे बेटे राजेश को भी बुरी तरह से मारा पिटा था। उस समय भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न करते हुए सुलहनामा करा दिया गया था।
रोते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करती रही मृतक की मां शकुंतला
मृतक दीपक की मां का रो रोकर बुरा हाल है। उनका मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा मिले। शकुंतला ने थानाध्यक्ष से आरोपियों के गिरफ्तारी के बारे में पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था।
मृतक के घर सात्वना देने पहुंचे विधायक
वृहस्पतिवार को मृतक दीपक के घर सांत्वना देने पहुंचे विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने का भी आश्वासन दिया।
वहीं इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डा. कौश्तुभ ने बताया कि शव का पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।