राधा स्वामी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन।
नगर। दिनेश लेखी। राधास्वामी पीजी कॉलेज नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय शिविर का 4 मार्च शनिवार को समापन पर कार्यक्रम आयोजित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक लोकेश शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमारी ने की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अरूण कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्रथम इकाई प्रभारी डॉ तेज प्रकाश द्वारा सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। समापन दिवस पर स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और सात दिवस में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
शिविर के दौरान साफ-सफाई व स्वच्छता में इंदिरा गांधी ग्रुप के स्वयंसेवक सेविका ने प्रथम स्थान प्राप्त किए, वही रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाषचंद्र बोस दल के स्वयंसेवकों ने प्राप्त किया, इधर वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी दल प्रथम रहा, वही लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विमलेश, दितीय स्थान अंजली, तृतीय स्थान नेहा नरूका ने प्राप्त किया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में एनएसएस को राष्ट्र सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया युवा शक्ति को एनएसएस के माध्यम से राष्ट्र सेवा से ज्यादा ज्यादा जोड़ना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अरुण कुमारी ने सभी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम को सफल बनाने पर बधाई दी और राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता विनय कुमार, ज्योति शर्मा, कन्हैया सिंह, महेंद्रपाल सिंह, संदीप सिंह, कुमार पाल आदि स्टाफ उपस्थित रहे।