मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
जौनपुर: जनपद जौनपुर का एक ऐसा गांव कोहड़ा,लगधरपुर है जहां स्थापना वर्ष 2012 से लगातार प्रति वर्ष अखण्ड रामायण पाठ एवं हवन पूजा कर विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाता है। आपको बता दें कि जनपद से लगभग 45 किलोमीटर दूर जौनपुर और वाराणसी बार्डर के पास रामपुर ब्लॉक क्षेत्र के लगधरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत कोहड़ा नाम का एक ऐसा गांव जहां प्रति वर्ष गांव व क्षेत्र की सैकड़ों जनता जिसमें छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग बढ़-चढ़कर विशाल भण्डारा के कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। इस विशाल भण्डारा का आयोजन गांव व क्षेत्र की जनता के सहयोग से प्रति वर्ष किया जाता है। लगभग पंद्रह से बीस गांव की जनता प्रति वर्ष 1 मार्च को प्रसाद ग्रहण करती है और यहां के सहयोगियों को धन्यवाद भी देती हैं । गांव के लोगों का कहना है कि हम लोग मां दुर्गा परमेश्वरी की प्रतिमा का स्थापना 1 मार्च 2012 को बड़े ही धूमधाम से किये थे और तभी से हम सभी गांव और क्षेत्रीय लोग 27 व 28 फरवरी को अखण्ड रामायण पाठ एवं हवन पूजा कर 1 मार्च को विशाल भण्डारा का आयोजन करते हैं। इतना ही नहीं गांव के लोगों का यह भी मानना है कि इस विशाल भण्डारा में जो भी प्रत्याशी सर्व प्रथम प्रसाद ग्रहण करता है वह उस चुनाव में विजयी भी होता है । सन् 2017 में डा० लीना तिवारी मड़ियाहूं विधायक बनी तो 2019 लोक सभा प्रत्याशी बी० पी० सरोज मछली शहर से सांसद हुए और पिछले वर्ष 2022में मड़ियाहूं विधायक प्रत्याशी डा० आर० के० पटेल की पत्नी सुरभि पटेल ने सर्वप्रथम प्रसाद ग्रहण किया और मड़ियाहूं विधानसभा की विधायक बने।