मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिर्पोट
भारत के माउंटेन मैन के नाम से पहचान बनाने वाले दशरथ मांझी तो अब इस दुनिया में नही रहे। किन्तु उनके कार्य, और उनकी यादें लोगो के दिलो में आज भी गूंजती रहती है। उन्होंने ने एक विशाल पर्वत को तोड़कर अकेले ही गांव वालो के लिए आने जाने के लिए रास्ता बना दिया था। आज उन्ही को भारत रत्न दिलाने की मांग करते हुए, उन्ही के परिवार और गांव के लोग बिहार से दिल्ली तक पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। अब देखना ये है कि क्या माउंटेन मैन के नाम से पहचान बनाने वाले को भारत रत्न भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा या नही। लेकिन लोगो ने ठाना है कि दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाकर ही शान्त बैठूंगा। पैदल यात्रा जौनपुर से होते हुए बदलापुर तक पहुंच गया है। ननका मांझी , सतेंद्र मांझी, सूरज भगत, आदि लोग बिहार से चलकर आए हैं। मिरशदपुर चौक पर पहुंचने पर नवयुवक नेता प्रमोद निषाद, बाबादीन निषाद पूर्व अध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर निषाद आदि लोगो ने उनके खानपान की व्यव्स्था किए। उसके बाद बदलापुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा निषाद ने सभी की आगवानी की। और पैदल यात्रा में शामिल होकर लोगो का हौसला अफजाई करते हुए दशरथ मांझी के जयकारे लगाए।