अमेठी 24 फरवरी 2023 अशोक सिंह हिटलर ने बताया कि वे पिछले 39 साल से कांग्रेस पार्टी का समर्थक रहा हूं सुप्रसिद्ध यूपी कालेज वाराणसी के छात्रसंघ का महासचिव और उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस का महासचिव रह चुका हूं। मैनें 2400 किमी अमेठी श्रीपेरम्बदूर (तमिलनाडु) पैदल यात्रा की है। निस्वार्थ भाव से कांग्रेस के हित में सदैव काम किया।
उन्होंने बताया कि अमेठी के पूर्व सांसदों, (प्रधानमंत्री) स्वः राजीव गाँधी, कैप्टन सतीश शर्मा से लेकर राहुल प्रियंका की सभी मीटिंग कार्यक्रम में शामिल रहा और आसल क्षेत्र भादर का प्रतिनिधित्व अमेठी लखनऊ से लेकर, दिल्ली तक किया। तमाम अन्य प्रदेश में पार्टी का काम किया। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता, जिनसे मैं व्यक्तिगत परिचित हूं वो कांग्रेस क्यों छोड़ गये, ये मैं देर से समझा।
हिटलर ने कहा कि परिवारवादी कांग्रेस संगठन में चाटुकारिता, सनातन धर्म विरोध और तुष्टिकरण है। कांग्रेस विदेशी फण्ड और लूट से चलने वाली एक ऐसी पार्टी है जहां न नीति है, न नियति है और न नेतृत्व है। आला या आलाकमान है तो गधा भी पहलवान है।
हिटलर ने बताया कि पिछले अमेठी लोकसभा चुनाव (2019) हमारे विधानसभा और विकासखंड भादर से कांग्रेस ही जीती, फिर भी राहुल प्रियंका, जमीनी लोगों को धन्यवाद देने नहीं आए। एक और रणनीति के तहत, हमारे जिला कांग्रेस के नेता, संगठन और फोटो खिचाऊं नेताओ ने हमेशा मेरी, पीठ पीछे बुराई की। लखनऊ दिल्ली के तथाकथित नेताओं/ प्रभारियों को जमीनी समस्या या हकीकत, कई बार बताया तो वो भी संगठन समस्या से अनभिज्ञ और लाचार दिखे। मुझे गम नहीं है कि सैकड़ो पेट्रोल पंप गैस एजेन्सी बंटी और मुझे नहीं मिली; मुझे गम नहीं है कि हमारे परिवार को या रिश्तेदारों को नौकरी नहीं मिली, हमें गम नहीं है हमने कांग्रेस शासन की दलाली कर कमाई नहीं की; हमें गम नहीं है कि हमारे बच्चों को, सैकडो बच्चों की तरह डाक्टरी में मुफ्त प्रवेश नहीं मिला, मुझे गम नहीं है कि जिनको हमने आगे बढाया वो PCC AICC MLC बन गये और कहने पर एक गरीब को नल न दे पाए.. मुझे गम बस इतना ही कि कांग्रेस को चंद चाटुकार खत्म कर रहें हैं और आलाकमान सो रहा है। अमेठी लोकसभा चुनाव 2014 जिन्होनें कांग्रेस विरोधी काम किया वो लखनऊ पहुंच गये। 2019 में जो कांग्रेस/ राहुल गांधी को जो हराए वो ही, पद लेकर, 2024 में कांग्रेस को हराने की तैयारी कर रहें हैं। सच्चे कर्मठ और ईमानदार कांग्रेस परिवार/ नेता उपेक्षित हैं, सरकार की योजनाओ पर जिन्दा है और सर्वज्ञात दलाल घूसखोर कमीशनखोर, संगठन, भौकाल बनाए, संगठन में पदो को सुशोभित कर रहें हैं। ऐसे परिस्थिति में मन व्यथित है कि 1984 की कांग्रेस, अब 2023 में कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गयी है। आन्तरिक लोकतंत्र खत्म है। अपने जिले अमेठी, कर्मक्षेत्र अमेठी विधानसभा के आसल क्षेत्र के लाखों लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहूँगा। अगले छह महीने आप सबसे मुलाकात करूँगा और अगली रणनीति तय की जाएगी।
रिपोर्ट रमेश गुप्ता विशु