अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।”ऑपरेशन त्रिनेत्र” के ‘हर घर कैमरा’ अभियान के तहत अपने घर पर कैमरा लगवा कर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले गोरखपुर निवासी जागरूक “त्रिनेत्र मित्र” आशीष गुप्ता को एडीजी जोन द्वारा उनके घर जाकर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र में बीएसएम पब्लिक स्कूल के पास शिवगंगा बेकर्स के सामने एक लड़के को कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा बुरी तरह से मारा-पीटा गया, जिसके संबंध में थाना गोरखनाथ में मुकदमा पंजीकृत है। सार्वजनिक एवं निजी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के संबंध में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के ‘हर घर कैमरा’ अभियान के तहत आपके द्वारा अपने घर के सामने लगाए गए कैमरे में यह सारी घटना रिकॉर्ड हुई और इसकी मदद से पुलिस द्वारा अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिली और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस की अपील पर आपके द्वारा लगाए गए कैमरे की मदद से न केवल अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिली बल्कि जनसुरक्षा एवं अपराध-नियंत्रण के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों का महत्व भी आम जनता के समक्ष पुनः उजागर हुआ।
भटहट बाजार में भास्कर पांडेय लगवायेगे सीसी कैमरे एसएसपी से किए वादा
13 फरवरी 2022 को गुलरिया थाना क्षेत्र के भटहट बाजार में दिनदहाड़े भारत गैस एजेंसी के मैनेजर से छह लाख से अधिक रुपए की लूट किए थे लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक क्राइम ब्रांच व गुलरिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 95% रुपए की रिकवरी करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया था भारत गैस एजेंसी के मालिक भास्कर पांडेय ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया और गोरखपुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि भटहट बाजार में जिन स्थानों पर सीसी कैमरे नहीं लगाए गए हैं उन स्थानों पर हम सीसी कैमरा लगवाएंगे।