सुल्तानपुर कानपुर देहात के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी और बेटी को जिंदा जलने के संदर्भ में आज परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक संगठन के वरिष्ठ पधाधिकारी गण ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही की मांग किया गया ज्ञापन द्वारा संगठन की मांग है। की 1 करोड़ रुपए का आर्थिक मदद , रहने के लिए घर , एक सरकारी नौकरी, और एक मंदिर शिवालय दिया जाय साथ साथ सभी मौजूद अधिकारी और ग्राम प्रधान एवम लेखपाल के साथ उप जिलाधिकारी के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की माग की है। इस मौके पे संगठन के पधाधिकारी अतुल मिश्रा,ऐडवोकेट वरुण मिश्रा , ऐडवोकेट बिपिन मिश्रा,मोहित तिवारी, जीगर पाठक,आभाष तिवारी, गौरव पांडेय, अतुल पाठक ,संतोष तिवारी,महंत दुबे, एडवोकेट उमेश मिश्रा , सिंटू तिवारी, हर्ष पांडेय ,आदि अन्य लोग मौजूद रहे।