गोरखपुर।गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बुधवार को सांसद खेल स्पर्धा के कार्यक्रम स्थल रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने समापन समारोह पर होने वाले तैयारियों का जायजा लिया। गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा का समापन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। सांसद रवि किशन ने कहा कि गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा का समापन होना हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेगे। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
सांसद ने आमजन से अपील की है कि भारी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाये। जिससे खेल भावना का व्यापक स्तर पर सम्मान किया जा सके। देश के भविष्य इन युवा खिलाड़ियों को आपकी उपस्थति से बल मिलेगा।
सांसद ने कहा कि इस खेल स्पर्धा का पांचो विधानसभाओं में शानदार प्रदर्शन रहा। सभी विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों ने सराहनीय प्रयास कर इसे सफल बनाया है। विधानसभावार हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय व ग्रामीण खिलाड़ियों को बढ़ावा मिला है। उन्हें एक प्लेट फार्म मिला है खुद को साबित करने का। इस स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ी देश स्तर पर अपनी नई पहचान बना सकते हैं।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है। आज गोल्ड मेडल की संख्या बढ़ी है। देश के खिलाड़ी विदेशों में शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश में सीएम योगी के प्रयासों से खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हुआ है। उन्हें खेल के सभी संसाधन आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं।