तुलसी कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर विकासखंड भटहट के ग्राम सभा जंगल डुमरी नंबर 1 तेतरिया टोला शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का समापन शुक्रवार को हवन व भंडारे के साथ हो गया शुक्रवार को योगाचार्य धनंजय शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य संपन्न कराया इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया हवन करने को लेकर आस पास श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा नौ दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही बाराबंकी से आई प्रवचनकर्ता कृष्णा प्रिया पूजा आरती ब्यास ने भी श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रंथ पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया जबकि यज्ञ स्थल परिक्रमा करने को लेकर भी महिला पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे 9 दिनों तक चलने वाला रूद्र महायज्ञ भक्ति के सागर में डूबा रहा शुक्रवार को हवन व भंडारे के साथ यज्ञ का ब्याह समापन हुआ भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई।
यज्ञ के सफल संचालक में यज्ञ समिति के अध्यक्ष कमलेश सिंह उपाध्यक्ष सिकंदर निषाद मंत्री दारा निषाद कोषाध्यक्ष त्रिवेदी निषाद उप कोषाध्यक्ष राजेंद्र निषाद सचिव राकेश सिंह उपसचिव अमरनाथ निषाद उपमंत्री कन्हैयालाल पासवान मीडिया प्रभारी तुलसी कुमार कश्यप उप प्रबंधक अरविंद कुमार निषाद प्रबंधक हरीनाथ मौर्य सहित सैकड़ों सदस्य गण शामिल रहे।