गोरखपुर।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग भारत सरकार के अवर सचिव नवीन कुमार तथा अमित राठी एवं इंजीनियर मनीष वर्मा, निदेशक राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून एवं श्री ने आज सीतापुर अस्पताल स्थित सीआरसी का भ्रमण किया तथा सीआरसी में मिल रही सेवाओं का जायजा लेते हुए अभिभावकों से बातचीत की। दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों से बातचीत करते हुए नवीन कुमार ने कहा कि बहुत ही जल्दी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सीआरसी के नवनिर्मित भवन में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। नवनिर्मित भवन के भ्रमण के दौरान अवर सचिव ने सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भवन के निर्माण के धीमी गति के लिए नाराजगी जाहिर की एवं त्वरित गति से काम को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया, तथा तथा निर्माणाधीन भवन में संवेदी पार्क विकसित करने का सुझाव दिया। तथा यह बताया कि सीआरसी का लक्ष्य दिव्यांगजनों को तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना है। वर्मा ने अभिभावकों से बात करते हुए अभिभावकों के सुझाव भी लिए। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अनुभाग अधिकारी अमित राठी तथा सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।