गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।ऑनलाइन मसाले के आर्डर के नाम पर ऑनलाइन धोखे से 99771 जमा करा लेने के संबंध में आवेदक उत्कर्ष तिवारी थाना चौरी चौराद्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 99771 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।
रैपीडो बाइक यात्रा सर्विस लेने के नाम पर 1200 जमा करा लेने के संबंध में आवेदक अभय पांडे निवासी जटेपुर उत्तरी थाना शाहपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 1200 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।
ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक सामान के आर्डर के नाम पर 50000 जमा करा लेने के संबंध में आवेदक शम्स जमा निवासी थाना राजघाट द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 50000 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।
ऑनलाइन पेंसिल बॉक्स के आर्डर के नाम पर 14000 जमा करा लिए जाने के संबंध में आवेदक अजय शर्मा निवासी धर्मशाला बाजार गोरखनाथ जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 14000 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।
यूपीआई के माध्यम से एयरटेल खाते से रुपए 14600 निकल जाने के संबंध में आवेदक ऋषिकेश शर्मा निवासी शाहपुर जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा तत्परता पूर्वक/ तकनीकी रूप से कार्यवाही करते हुए खाते से निकली संपूर्ण धनराशि रुपए 14600 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।