गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आतंकी अहमद मुर्तुजा अब्बासी के विरुद्ध प्रभावी पैरवी कर उसे फांसी की सजा दिलवाने वाले जेष्ठ अभियोजन अधिकारी व पुलिस कर्मियों को डीजीपी डॉ डीएस चौहान ने सम्मानित किया
डीजीपी कार्यालय पर शुक्रवार को एटीएस के सीओ संजय वर्मा जेष्ठ अभियोजन अधिकारी नागेंद्र गोस्वामी एटीएस के निरीक्षक दिनेश कुमार पांडे उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर केशव सिंह व वकील अहमद मुख्य आरक्षी संजीव कुमार तिवारी गोरखपुर के मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार सिंह व आरक्षी अनुराग कुमार को डीजीपी प्रसंसा चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया
आप को बता दें मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर में घुसकर सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया था। 4 अप्रैल को गोरखनाथ चौकी के मुख्य कॉन्स्टेबल विनय कुमार मिश्रा ने मुर्तजा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। वह मंदिर के गेट नंबर एक के सुरक्षा प्रभारी थे।
मुर्तजा ने पीएसी के सिपाही अनिल कुमार पासवान पर हमला कर उनसे हथियार छीनने की कोशिश की थी। अन्य सुरक्षाकर्मी बचाव में आए तो मुर्तजा ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद वह हथियार लहराते हुए धार्मिक नारे लगाने लगा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
27 गवाहों की पेशी के बाद एटीएस-एनआईए कोर्ट इस नतीजे पर पहुंची और सोमवार को दोषी मुर्तजा को फांसी की सजा का ऐलान कर दिया। इससे पहले शनिवार को एनआईए-एटीएस की कोर्ट ने अहमद मुर्तजा को दोषी करार दिया था।