कठूमर ।दिनेश लेखी। विद्युत निगम की 11 टीमों ने 2 दर्जन से अधिक गांवों में छापेमारी कार्रवाई कर बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 34 जगह बिजली चोरी पकड़ी।
सहायक अभियंता शिवराम शर्मा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम अलवर , जे एल मीणा के आदेश अनुसार अधिशासी अभियंता लक्ष्मणगढ़ एससी महावर के नेतृत्व में कठूमर, खेडामैदा, इसरोता, इसरोती, मानखेड़ा, कांकरोली, बड़ौदाकान, टिटपुरी , विसली, धौलागढ़, टोडा,रेटा, मसारी, व हुल्याना सहित दर्जनों गांवों में छापेमारी कार्रवाई कर 199 कटे हुए कनेक्शनों की जांच की गई। इन जांच के दौरान 34 जगह पर बिजली चोरी पकड़ी गई।
वही मौके पर ही बिजली चोरी के वीसीआर भरकर 8.20 लाख रुपये जुर्माना किया गया।
सहायक अभियंता शिवराम शर्मा ने बताया कि वीसीआर नोटिस जारी किए गए जमा नहीं करवाने पर विद्युत निरोधक थाना अलवर में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी एवं उक्त कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी