कठूमर। दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र में राशन डीलरों की दुकान आवंटन को लेकर गुरूवार को कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा एवं राजस्थान वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात कर क्षेत्र के राशन डीलरों की समस्याओं को बताया।
अवधेश बैरवा ने बताया कि खाद्य मंत्री से मुलाकात कर उन्होंने कहा कि जल्दी ही कठूमर विधानसभा क्षेत्र के राशन डीलरों की दुकानों का आवंटन किया जाएगा। तथा राशन डीलरों का चल रहा है बकाया कमीशन को जल्दी ही उनके खातों में डाल दिया जाएगा।
वही जिले में राशन डीलर का करीब सात महीने का कमीशन सरकार नहीं मिल पाने से जिले के करीब 1300 राशन डीलरों को अपने करोड़ो रुपए कमीशन का इंतजार है। कई बार समस्या से अवगत कराने पर भी राशन डीलरों को कमीशन का भुगतान नहीं हो सका है। ऐसे में गरीब वर्ग के लोगों के राशन वितरण पर भी संकट आ सकता है।