कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बे में बाईपास रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास पीएचईडी विभाग द्धारा निर्माणाधीन पानी की टंकी(उच्च जलाश्य) के शीघ्र निर्माण कराने और संबधित ठेकेदार के विरूध कार्यवाही कराने के लिये कस्बावासियो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के लक्ष्मणगढ वाईपास पर जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी की टंकी बननी है। जिसके लिये पुलिस प्रशासन द्वारा गत माह जगह भी खाली कराई गई।
वही टंकी निर्माण ठेकेदार ने कार्य शुरू कर पिल्लरो के लिये गडडे खोद कर काम बंद कर दिया। जिससे गडडो में रोजाना जानवर गिरने के साथ बडा हादसा होने की संभावना बनी हुई है।
ज्ञापन में संबधित लापरवाह ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही कराने की मांग की गई है।
इस मौके पर वार्ड पंच नुन्नी देवी, हंडू कोली, गुल्लू दुरेजा, भोबल नेता, दुलीचंद जाटव, खिच्चूराम, शोभाराम जाटव, गंगो जाटव, विस्सासिंह , समंदर सिंह, मोनू लेखी, जगराम, सोहनलाल , भगवान सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।