महराजगंज। नगर पंचायत परतावल की ओर से बुधवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें लोगों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। अधीशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि घरों में ही गीला कचड़ा और सूखा कूड़ा अलग रखें और नगर पंचायत की कूड़ा वाहन में ही कूड़ा डालें।
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को नगर पंचायत परतावल में जागरूकता रैली निकाली गई। स्वच्छता अपनाने और प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरुक किया गया। सफाई कर्मियों ने सड़क व पटरी पर पड़े पॉलीथिन को उठाया। रैली का नेतृत्व कर रहे अधीशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों से घरों व दुकानों से निकलने वाले कचरों को डस्टबिन में रखने और सफाई कार्य में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों द्धारा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 अम्बेडकर नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई सम्बंधित स्लोगन के साथ नारे लगाते हुए लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान मोहन लाल, शिवम कुमार द्विवेदी,अजय कुमार गौतम,दीपक सिंह,सर्वेश सिंह,सुमित सिंह ,सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।