गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।देर रात नेपाल से चलकर गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे शालिग्राम पत्थर का स्वागत गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर के महंत और अन्य संतों ने स्वागत किया राम लला की प्रतिमा के लिए नेपाल के पोखरा से चला शालिग्राम शिला कड़ी सुरक्षा के बीच आज गोरखपुर पंहुचा जिसे देखने के लिए आम लोगो का जन सैलाब सड़को पर उतर गया ।
https://youtu.be/baAiuZPVldg
क्या महिला क्या पुरुष सभी जय श्रीराम के गगन भेदी नारों के साथ न सिर्फ शालिग्राम शिला का स्वागत किया बल्कि पत्थर की एक झलक पाने और शालिग्राम पत्थर को छू कर प्रणाम करने के लिए लोग सड़को पर भागते दौड़ते दिखाई दिए
आप को बता दे गोरखपुर जिले में प्रवेश किए पवित्र पत्थर ले जा रहे ट्रक गोरखपुर,खलीलाबाद,बस्ती होते हुए अयोध्या पहुंचेगा पवित्र शालिग्राम पत्थर पवित्र शालिग्राम पत्थर से ही राम मंदिर में बनेगी श्रीराम दरबार की प्रतिमायें इन्हीं शालिग्राम पत्थर से भगवान श्रीराम,माता सीता ,लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमा बनेगी नेपाल के गंडकी नदी से निकाली गईं पवित्र शालिग्राम के दो विशाल पत्थर 26 टन और 14 टन वजनी है दोनों शालिग्राम पत्थर लाखों साल तक सुरक्षित रहती हैं शालिग्राम पत्थर से बनी प्रतिमाएं।