खेरली। दिनेश लेखी। थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी उप निरीक्षक महावीर प्रसाद एवं टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 38 किलो 830 ग्राम मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर काम में ली गई कार नम्बर HR06-R-3979 को जप्त किया गया है।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि 30 जनवरी को मय जाप्ता खेरली व इलाका थाना क्षेत्र में गस्त करते हुए अहिंसा सर्किल खेरली पहुँचा। तो सूचना मिली कि कठूमर की तरफ से एक सफेद रंग की कार नम्बर HR06-R- 3979 आ रही जिसमे नशीला पदार्थ गांजा हो सकता है। गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे हुये है।
कार्यवाही करते हुए दारोदा चौराहा से आगे लज्जा ईंट भट्टा के पास पहुंच कर नाकाबन्दी शुरू की गई।
इस दौरान एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी उक्त कार नम्बर HROG-R-3979 को सरकारी वाहन को आगे लगाकर रुकवाया और गाडी मे ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अजय कुमार पुत्र वेदप्रकाश शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 42 साल निवासी 641 सतकरतार कॉलोनी पानीपत हालवासी कुण्ड धान कॉलोनी सौख रोड मथुरा थाना कृष्णा नगर मथुरा जिला मथुरा यू.पी. होना बताया। तथा साईड सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद गुलाटी पुत्र रामलाल जाति गुलाटी शर्मा जाति पंजाबी उम्र 58 साल निवासी माल गोदाम रोड शान्ति नगर मधुरा थाना कोतवाली मथुरा जिला मथुरा यू. पी. होना बताया।
दोनों शख्सों अजय कुमार शर्मा व विनोद गुलाटी के कब्जे से मिली कार नम्बर HRD6-R-3979 की पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिग्गी में एक प्लास्टिक कट्टा भरा हुआ मिला जिसमे गांजा जैसी खुशबू आ रही थी उक्त दोनों से प्लास्टिक कट्टे में भरे पदार्थ के बारे में पूछा तो दोनो ने कट्टे मे गाँजे की फूल पत्तियाँ होना व बेचने के लिये लाना बताया। उक्त प्लास्टिक कट्टे में भरे गांजे को तोलने पर 38 किलो 830 ग्राम गांजा का भार होना पाया गया है। आदि पर धारा 8/20 एनडीपीएस में मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।
गठित टीम में महावीर प्रसाद उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खेरली, जगजीवनराम एएसआई, हैड कांस्टेबल भूपसिंह,नरेन्द्र, कांस्टेबल भगतसिहं, चंद्रराम, अजीत रहे।