कठूमर। दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र के खेरली कस्बे के समीपवर्ती नवसृजित ग्राम पंचायत कुट्टीन साहबदास में शैक्षिक उन्नयन व बालिका शिक्षा के लिए कुट्टीन साहबदास सरपंच अनोखी मीना द्वारा क्षेत्र में निरंतर शैक्षिक कार्य करवा रही हैं। वहीं अपने स्तर पर अनेक शैक्षिक प्रोत्साहन योजनाएं संचालित कर रही हैं। उनमें से एक हवाई उड़ान योजना जिसके अंर्तगत ग्राम पंचायत कुट्टीन साहबदास के संपूर्ण परिक्षेत्र की समस्त सरकारी विद्यालयों में सत्र 2022-23 में अध्ययनरत आठवीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को सरपंच अनोखी मीना स्वयं के निजी खर्चे से हवाई यात्रा द्वारा ऐतिहासिक जगहों की सैर करवाएगी।
सरपंच अनोखी मीना ने बताया है कि मेरा मकसद शिक्षा के द्वारा विकास के दरवाजे खोलना है। बालिका शैक्षिक विकास ही सही मायने में स्वस्थ समाज की कड़ी है। एक बालिका दो परिवार को शिक्षित एवं अनुशासित करती है। यह राजनीति से परे सामाजिक सरोकार का कार्य है। बालिका शिक्षा के उन्नयन हेतु राज्य सरकार की संचालित योजनाएं जैसे कि गार्गी पुरस्कार योजना, इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना, बालिकाओं के लिए विदेश में स्नातक स्तर की सुविधा जैसी योजनाओं का लाभ मेरी पंचायत की बालिकाओं को मिले यही बालिका शिक्षा उत्थान की दिशा में मेरा मकसद है।