कठूमर । दिनेश लेखी। खेरली क्षेत्र के रामपुरा पाटन गांव में सात सौ फुट ऊंचाई की पहाड़ी पर स्थित अंजनी माता के मंदिर पर आयोजित भागवत कथा सप्ताह के अवसर पर कलश यात्रा थाई वाले बाबा से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।
वहीं श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में जयकारे लगाते हुए चल रहे थे कथावाचक आरती शास्त्री वृंदावन वाली ने भागवत कथा शुभारंभ करते हुए कहा कि भागवत कथा ही असली सत्संग है। भागवत कथा का वचन 2 फरवरी तक प्रतिदिन 11:00 से 4:00 तक होगा।
इस मौके पर समस्त रामपुरा पाटन ग्रामवासी मौजूद रहे।