गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी गोरखपुरवासियों सहित सभी को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की चर्चा भी है।
सांसद ने देशवासियों,प्रदेशवासियों व गोरखपुरवासियों को गणतंत्र दिवस की ढ़ेरा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी का दिन एक देश के रूप में सभी नागरिकों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस दिन ही हमें देश का संविधान मिला था। इस बार यह गणतंत्र हम सभी के लिए इसलिए अनिवार्य है क्यों कि हम शहीदों के सम्मान में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। आज शहीदों का खास सम्मान किया जा रहा है।
सासंद रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में पूरे देश की विश्व स्तर पर पहचान हुई है। आज हमें अपने गणतंत्र पर नाज है। इस सरकार ने सभी का मान बढ़ाया है। किसान,सैनिक,शिक्षक,आम नागरिक सभी आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं। सांसद ने कहा कि इस अवसर पर सैनिकों व शहीदों को सलाम करता हूं जिनकी वजह से हम सुरक्षित और सम्मानित जीवन यापन कर रहे हैं।