गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। कैंट पुलिस ने गोरखपुर की बलदेव प्लाजा से किमती हार चोरनी को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 17 नवंबर 2022 को गोलघर बलदेव प्लाजा स्थित बेचूलाल विनोद कुमार ज्लेवर्स प्राइवेट लिमिटेड की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने कीमती हार को बड़ी ही चतुराई के साथ चोरनी ने सीसी कैमरा सहित दुकान पर मौजूद लापरवाह कर्मचारियों के मौजूदगी में कीमती हार को लेकर रफूचक्कर हो गई थी जो सीसी कैमरे में उसके सभी करतूत कैद हो गए थे पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि आवेदक गौरव सर्राफा ने कैंट पुलिस को सूचना दिया था कि एक महिला ग्राहक बनकर हमारी दुकान पर पहुंची थी और बड़ी ही चतुराई के साथ हमारी दुकान से कीमती हार को चुरा कर ले कर चली गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई व सीओ कैंट योगेंद्र सिंह को कीमती हार को बरामद करने का निर्देश दिया था एसपी सिटी ने टीम गठित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जिसके अनुपालन में कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने अपनी टीम के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की चोरनी पूनम उर्फ पुर्नी पत्नी कमलेश उर्फ राजा रंगवानी निवासी म0नं0 G/304 एन्जल रेजीडेन्सी रानसान ग्राम नियर रेलवे क्रासिंग एस.पी. रिंग रोड नाना चिलोडा अहमदाबाद गुजरात से चोरी की गई हार गलाने के बाद सोने की राड वजन करीब 43 ग्राम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की यह चोरनी 8 बार जेल जा चुकी है इसके पहले अमदाबाद कोलकाता गुजरात से तीन बार राजस्थान मुंबई व हैदराबाद से जेल जा चुकी है गोरखपुर बलदेव प्लाजा में चोरी करने से पहले गुजरात अयोध्या पहुंची वहां से ट्रेन द्वारा गोरखपुर स्टेशन आकर टेंपो में बैठकर बलदेव प्लाजा के पास उतर गई वहां अकेले पहुंचकर सीसी कैमरे और दुकानदारों की परवाह न करते हुए बड़ी सफाई से कीमती हार को चुरा कर ले कर चली गई लेकिन गोरखपुर की पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद से राष्ट्रीय स्तर की चोरनी को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पूनम 15 वर्षों से ज्लेवरी की दुकानों पर अपने मामा के साथ मिलकर चोरी करती थी मामा की मृत्यु होने के बाद अब अकेले ही चोरी के कार्यों को अंजाम देने का कार्य करती है।