महराजगंज जौनपुर स्थानीय ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) गुट की बदलापुर तहसील इकाई ने बुधवार को किसानों, गरीबों व मजदूरों की समस्या को लेकर पंचायत का आयोजन किया।मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी के गैर मौजूदगी में सम्बंधित अधिकारी को सौपा गया। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है उसकी बंन्दरबाट की जा रही है उसकी जांच करायी जाय।
पंचायत के अंत में सात सूत्रीय माँग में महंगाई और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए,मरखापुर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास से होकर मीरापुर जाने वाली सड़क की जांच कराई जाए,वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पर सभी विभागों के डॉक्टर उपलब्ध कराए जाएं, सभी पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाए, प्रत्येक ग्राम सभाओं में पात्र व्यक्तियों का कटे हुए आवास की पुनः जांच कराई जाए,स्थानीय ब्लाक अंतर्गत एडिशनल अस्पतालों पर डॉक्टर उपलब्ध कराए जाएं व सभी सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध कराई जाए।कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष लालचंद यादव वह कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ मनोज कुमार यादव ने किया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मीडिया प्रमुख सियाराम उपाध्याय धर्मेंद्र यादव रामजीत चंद्रभान रामाश्रय अरविंद सफी गुड्डू मन्नूलाल शारदा मंजू नंदलाल इंद्रावती रिचा इनका सहित भारतीय किसान यूनियन के लोग उपस्थित रहे।