नेपाल में विमान हादसा, अब तक 36 की मौत: लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले आग लगी, फिर पहाड़ी से टकराकर खाई में जा गिरा; प्लेन में 72 लोग सवार थे
काठमांडू।नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का प्लेन ATR-72 में 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब तक 36 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। हालांकि, एयरलाइंस और सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है नेपाल में आज मौसम की खराबी के कारण एक बड़ी विमान दुर्घटना हो गई है जानकारी के अनुसार एटीआर 72 मॉडल का विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था इसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे पोखरा में लैंडिंग के पहले विमान का संतुलन बिगड़ा और यह एक नदी में गिर गया गिरने के बाद विमान में आग लग गई यह यति एयरलाइंस का विमान था। पूरी तरह से विमान जलकर खाक हो चुका है अभी यात्रियों के संबंध में कोई अधिकृत सूचना नहीं मिली है कि किसने यात्रियों को चोटें लगी है या वह किन स्थितियों में है बड़े पैमाने पर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। अपुष्ट सूचना के अनुसार बड़ी संख्या में यात्रियों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है।