महराजगंज। नगर पंचायत परतावल में शीतलहर के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए ‘क्लॉथ बैंक’ योजना की शुरुआत की है। अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज कुमार वर्मा के निर्देशानुसार इस योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के तहत लोग इस कड़ाके की सर्दी के मौसम में गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए ‘क्लॉथ बैंक’ के जरिए ऊनी कपड़े मुहैया करने की व्यवस्था करायी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत गरीबों में गर्म कपड़े दान करने वाले व्यक्तियों से कपड़े लेकर स्टोर किया जाएगा। उस कपड़े को जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को कपडा बैंक से कई जरूरतमंदों को कपड़ा मुहैया कराया गया। इस अवसर पर शिवम् कुमार द्विवेदी, दीपक सिंह, अजय कुमार गौतम, सर्वेश कुमार सिंह, सुमित सिंह, आनंद कुमार गुप्ता, प्रियंका, विनय कुमार सिंह,सुरज सिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे।