गोरखपुर। गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन नामांकन करने की प्रक्रिया आज प्रारंभ हो गया गोरखपुर मंडलायुक्त कोर्ट में 14 पर्चा आज प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा खरीदा गया जो 12 जनवरी 2023 तक खरीदे को जमा किए जाएंगे 13 जनवरी को नामांकन पत्रों को चेक किया जाएगा। आरओ/ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी स्वयं मंडलायुक्त कोर्ट में रहकर पर्चा खरीदने वालों की निगरानी कर रहे थे। गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक चुनाव की अधिसूचना आज जारी कर दी गई आज से नामांकन पत्र खरीदने व दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गई आरओ/ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी की देखरेख में गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन का पर्चा कमिश्नर कोर्ट में प्रत्याशी अपना अपना पर्चा खरीद कर ले जाने लगे जहां आरओ का एआरओ/ अपर आयुक्त अजय कांत सैनी तथा एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा था।
गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन की अधिसूचना आज से जारी कर दी गई मंडलायुक्त कोर्ट में नामांकन पत्र प्रत्याशी या अधिकृत एजेंट द्वारा खरीदे जाने लगा नामांकन 12 जनवरी तक किया जायेगा जबकि नामांकन प्रपत्र की जांच 13 जनवरी को होगी जबकि 16 जनवरी को नाम वापस किया जा सकेगा। मतदान 30 जनवरी को प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक बनाए गए मतदान केंद्रों पर गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के 17 जिलों में 249382 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे मतगणना का कार्य 02 फरवरी को होगा।