अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। नव वर्ष के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी ने लगाया जनता दरबार दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दरबार गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार प्रदेशभर से आए फरियादियों की सुनी समस्याएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है । कि वे फरियादियों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। हर फरियादी की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए मुख्यमंत्री योगी ने ये निर्देश सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याओं को सुनने के दौरान दिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।