गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।नए साल का जश्न मनाने के लिए आज सीएम सिटी में गोरखनाथ मंदिर बुढ़िया माई मंदिर तरकुलहा पार्कों में आज अत्यधिक भीड़ रही नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान गोरखपुर पहुंचे हैं। चिड़ियाघर पहुंच रहे ज्यादातर पर्यटक गोरखपुर, कुशीनगर,देवरिया,और अन्य जिलों से नए साल का जश्न मनाने के लिए आए हैं.सैलानियों को सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर रखी हैं.इसके अलावा गोरखपुर की स्मार्ट पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मैदान में डटी हुई है.शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में नए साल के पहले दिन सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी, बड़ी संख्या में लोग जू पहुँचकर चिड़ियाघर का आनंद लिए।सैलानियों की संख्या को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने भी विशेष व्यवस्थाएं की.नए साल का जश्न मनाने के लिए सुबह से ही चिड़ियाघर में सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.2023 की शुरुआत के पहले दिन सैलानियों की अधिक संख्या होने के चलते चिड़ियाघर प्रबंधन ने भी सुरक्षा और अन्य व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए. वहीं चिड़ियाघर प्रबंधन ने सैलानियों को सुविधा देने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी लगाए.चिड़ियाघर निदेशक राजा मोहन ने बताया कि सैलानियों की संख्या काफी अधिक पहुंची।चिड़ियाघर प्रबंधन का मानना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था रही चौक चौबंद
नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा थाना खोराबार क्षेत्रान्तर्गत बुढ़िया माता मंदिर के सुरक्षा एवं रूट व्यवस्था का निरीक्षण किया गया विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर लगे अधिकारी/कर्मचारीगण से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।