गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखपुर पुलिस ने नववर्ष के मद्देनजर कमर कस ली है। इसके तहत व्यापक गश्त की जाएगी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने गोरखपुर वासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए शुक्रवार को बताया कि रामगढ़ ताल,नौकायान,चिड़ियाघर,कुसमी जंगल,गोरखनाथ,पार्को और मॉलों समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।और दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों ने रेस्टोरेंट्स,होटल और पब के मालिकों और प्रबंधकों से संपर्क कर लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाजारों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया जाएगा।उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने या उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पूरे शहर में उन स्थानों की पहचान की गई है, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो सकते हैं और वहां पर त्वारित कार्रवाई बल तैनात किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाएगा कि जश्न मनाने के स्थान पर कोई बड़ी घटना या हुड़दंग न हो।अधिकारी के मुताबिक, पार्टी के दौरान नशीले पदार्थों की आपूर्ति और इस्तेमाल पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक बनाने के लिए पुलिस और जनता के बीच बैठकें की जा रही हैं तथा होटलों में भी विशेष जांच की जा रही है।पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर गोरखपुर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।