कठूमर। दिनेश लेखी। केएमबी वेटरनरी नर्सिंग कॉलेज मीना बाग में शनिवार 24 दिसंबर को काँलेज प्रांगण में वार्षिक उत्सव एवं फाइनल ईयर के बालिका एवं बालकों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें 200 बालक बालिकाओं ने भाग लिया फाइनल ईयर के नर्सिंग छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जी एस नरूका पार्षद द्वारा वेटनरी नर्सिंग फाइनल ईयर के बालिका एवं बालकों को माला पहना कर पेन एवं डायरी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें केएमबी के डायरेक्टर रामस्वरूप मीणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर जीएस नरूका पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ प्रभारी एवं जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अलवर प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल दल जगत, विशिष्ट अतिथि सोहन सिंह राठौड़ सरपंच करीरिया, कैलाश मीणा अध्यक्ष राष्ट्रीय मीणा महासभा एवं एकीकृत शिक्षक संघ अध्यक्ष, सावित्री देवी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस भरतपुर, नेमसिंह फौजदार नगर, हरलाल मीणा पुलिस कोतवाल नगर, धर्म सिंह एएसआई पुलिस थाना गोविंदगढ़, राम खिलाड़ी मीणा, रामदयाल मीणा, डॉ पंकज कुमार, प्रिंसिपल केएमबी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉक्टर जी एस नरूका पार्षद द्वारा वेटनरी नर्सिंग फाइनल ईयर के बालिका एवं बालकों को माला पहना कर पेन एवं डायरी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।