सनराईज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर, आम आदमी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद आकिब अंसारी और उनकी पत्नी व वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद की महिला उम्मीदवार सीमा परवीन की रहनुमाई में सनराइज कोचिंग सेंटर तुर्कमानपुर से हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही शान व शौकत के साथ वार्षिक एजुकेशनल टूर नेपाल देश के बुटवल, पाल्पा, चिड़िया खोला, भूत खोला, फुलवरिया आदि जगहों पर प्रकृति के बेहतरीन नजारों को देखने और उसे महसूस करने के लिए ले जाया गया।
एजुकेशनल टूर की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ उर्दू पाठ्यक्रम के सदस्य व सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर एहसान अहमद ने कहा कि प्रकृति की गोद में बसा यह प्यारा सा शहर कुदरत के बेहतरीन नजारे को पेश करता है जिससे पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को बहुत सारी कुदरती चीजें देखने और सीखने को मिलता है, हम मोहम्मद आकिब अंसारी को इस भ्रमण के लिए मुबारकबाद पेश करते हैं। हाजी जलालुद्दीन कादरी, मकसूद अली, शफीक अहमद, निदा फातिमा, शेखर सर आदि लोगों ने भी सभी बच्चों को इस जगह के बारे में बहुत ढेर सारी विस्तृत जानकारियां दी, जिससे बच्चों को बहुत आनंद आया और सभी छात्र व छात्राएं खुलकर कुदरत के बेहतरीन नजारों को देखें और महसूस किए।
वार्षिक एजुकेशनल टूर के इस अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद, राष्ट्रीय शायर व प्रवक्ता इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी आदि गोरखपुर शहर के और भी गणमान्य लोगों ने इस एजुकेशनल टूर के अंतरराष्ट्रीय भ्रमण के लिए मोहम्मद आकिब अंसारी को मुबारकबाद पेश किया।