कठूमर।दिनेश लेखी। उपखण्ड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निशुल्क गणवेश और दुग्ध वितरण योजना का शुभारंभ किया गया।
इस योजना के तहत सीबीईओ योगेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को बाल गोपाल योजना के तहत बालकों को गर्म दूध वितरित किया जाएगा। साथ ही निशुल्क गणवेश भी सभी बालकों को मिलेंगी तथा सिलाई में सहायता हेतु 200 रूपये प्रति छात्र उनके खातों में जमा किया जाएगा। सभी वक्ताओं ने अपने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इसे बालकों के स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर विविध सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जन समुदाय के समक्ष रखा गया।
इस अवसर पर सीबीईओ योगेंद्र सिंह कुशवाह, तहसीलदार कठूमर, शेरसिंह मीणा, जयप्रकाश दीक्षित पंचायत समिति सदस्य , प्रधानाचार्या विराज चौहान, प्रधानाचार्या बीना मीना , उप प्रधानाचार्य हंसराज मीणा ,सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।