कठूमर ।दिनेश लेखी। उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ तहसील कठूमर अध्यक्ष फुलसिहं मीना के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
राजस्थानी विक्रेता नियोजक संघ के कठूमर तहसील अध्यक्ष फूलसिंह मीना ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के उचित मूल्य दुकानदारों को मानदेय दिए जाने एवं संविदा सेवा नियम 2022 में नियमितीकरण में सम्मिलित करने की मांग को लेकर लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में लगभग 27000 राशन विक्रेता खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं में खाद सामग्री वितरण करने के कार्य में लगे हुए हैं। और देश प्रदेश में कोविड-19 महामारी में भी राशन विक्रेता ने उपभोक्ताओं के घर घर जाकर सामग्री वितरण की है। जिसके तहत सरकार ने राशन विक्रेता को कोरोना वॉरियर में शामिल करते हुए राशन विक्रेता की कोरोना से मृत्यु होने पर 50 लाख का अनुदान दिए जाने के भी आदेश प्रसारित किए गए थे जिसके लिए संगठन आपका सदैव आभारी रहेगा।
राशन विक्रेता संघ की मांग में प्रमुख पोस मशीन के नाम पर 1521 की सरकार द्वारा जो कटौती की जा रही है। जो बंद की जाए। तथा केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर खाद सुरक्षा अधिनियम में संशोधन करा कर खाध सामग्री पर दो प्रतिशत छीजत देने का प्रावधान पोस मशीन में डाला जाए। और वर्तमान में गेहूं के 1 बोरी की उतरवाई मजदूरी 6 प्रति क्विंटल सरकार द्वारा राशन विक्रेता को दी जा रही है। जबकि महंगाई में मजदूरों ने अपनी उतरवाई की दर 10 प्रति क्विंटल कर दी है। वह डीलर से प्राप्त कर रहे हैं। इसीलिए गेहूं की एक क्विंटल की उतरवाई 6 रुपये के स्थान पर 10 रूपये निश्चित किया जाना चाहिए। उपरोक्त मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष फूल सिंह मीणा, मंत्री भोंदू अवस्थी, विकास भारद्वाज, खेमचंद लेखी, सहित दर्जनों राशन विक्रेता मौजूद रहे।