देवेंद्र प्रताप शर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज जिले मे चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया इस दौरान हैप्पी पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। हैप्पी पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक राम गोपाल सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। कालेज के शिक्षक ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। आटो, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि आप सभी को सड़क पर चलते हुए सावधान रहना चाहिए। यात्रा के दौरान शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कदापि नहीं करना चाहिए। बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। बच्चों ने रैली के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व शराब का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। वाहन हमेशा धीमी गति में अपनी साइड में चलाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों, राहगीरों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल शिवकृपा शुक्ला आशुतोष राय, शिक्षक जयबहादुर सिंह, लाल बहादुर सिंह, मोहम्मद इस्लाम, मृत्युंजय पांडेय, आलोक मद्धेशिया ,हरिओम सिंह, अभिषेक कुमार, बृजेश कुमार, विजय नाथ शर्मा सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।